कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एक सिविक वॉलेंटियर और चार जूनियर डॉक्टरों की पॉलीग्राफ टेस्ट करने की कोर्ट ने सीबीआई को अनुमति दे दी. सीबीआई ने गुरुवार को कोलकाता के सियालदह कोर्ट से इस बाबत फरियाद की थी. कोर्ट ने सीबीआई की फरियाद के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि कोलकाता में डॉक्टर रेप मामले में सीबीआई लगातार संदीप घोष से पूछताछ कर रही है, लेकिन उनके बयान में विसंगतियां पाई गई हैं. उसके बाद सीबीआई ने कोर्ट से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फरियाद की थी.
बता दें कि गुरुवार को आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में याचिका दायर की थी. सीबीआई ने संदीप घोष के अलावा पांच अन्य लोगों की पॉलीग्राफ जांच के लिए आवेदन किया था.
इस बीच गुरुवार को भी सीबीआई लगातार सातवें दिन भी पूछताछ कर रही है. सीबीआई पिछले शुक्रवार से उनसे पूछताछ कर रही है. उनसे आरजी द्वारा महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है. बुधवार रात को सीबीआई ने संदीप घोष की कार की तलाशी ली थी. उनकी कार के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई. संदीप ने स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी का इस्तेमाल किया था.