राजगढ़ में हैरान करने वाली चोरी हुई। परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए किराना व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोला। 30 घंटे तक व्यापारी के घर में रहे चोरों ने मैगी बनाकर खाई और बर्तन भी धोकर रखे। चोर बड़ी आसानी से व्यापारी के घर से 30 तोला सोना, 1 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए कैश लेकर भाग गए। रविवार को रात 11 बजे व्यापारी घर पहुंचे तो वारदात का पता चला। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
21 की रात तीर्थयात्रा पर गए थे व्यापारी
रमेश गुप्ता (60) राजगढ़ के बड़े किराना व्यापारी हैं। रमेश 21 अगस्त को शाम 6 बजे परिवार समेत तीर्थ यात्रा पर गए थे। रमेश के साथ पत्नी सुमित्रा गुप्ता (57) बेटा विनोद (37), अभिषेक (27), बहू रानू (34) और अंजलि (25), पोती नृत्या (7) और पोता कान्हा (9 माह), बेटी रचना (28) और दामाद सुदर्शन गुप्ता (30) उनका बेटे राघव (6) भी गए थे। ओरछा, अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बागेश्वर धाम दर्शन कर 4 दिन बाद रविवार रात 11 बजे घर परिवार पहुंचा तो चोरी का पता चला।
अस्त-व्यस्त पड़ा था सामान
तीर्थ यात्रा से लौटने के बाद व्यापारी का परिवार जब घर में दाखिल हुआ तो सामान अस्त-व्यस्त देखकर चोरी की आशंका हुई। बेडरूम में जाकर देखा तो पलंग पर चिल्लर और ज्वेलरी के खाली बॉक्स पड़े थे। अलमारी खोलकर देखा तो 30 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर के अलावा ढाई लाख कैश गायब थे। तुरंत व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।
बीड़ी भी पीकर घर में फेंकी
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर छत गए। छत के गेट को तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और वारादात को अंजाम दिया। चोरों ने घर की लाइट भी बंद कर दी थी ताकि सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकॉर्ड न हो। चोरी के बाद आराम से चोरों ने किचन में रखी मैगी बनाकर खाई। खाने के बाद बर्तन भी धोकर गए। चोरों ने बीड़ी भी पीकर घर में ही फेंक दी थी।