जबलपुर क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामपुर कुमार मोहल्ला के पास सट्टी पट्टी में अंको के माध्यम से हारजीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहां कुम्हार मोहल्ला आजाद चौक रामपुर कुलिया के अंदर एक व्यक्ति सट्टा लिखते पाया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शनि बेन उम्र 30 वर्ष निवासी बेन मोहल्ला रामपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब में सट्टा पट्टी एवं एक पेन तथा 3 हजार 20 रूपये जप्त किये गये उक्त सट्टा के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी शनि बेन ने बबलू सरफराज के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना बताया एवं सट्टा की रकम बबलू सरफराज को देना बताया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर बबलू सरफराज की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि बबलू सरफराज थाना गोरखपुर का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध 37 अपराध जैसे हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ सट्टा एवं शराब के दर्ज हैं।
सटोरिये को पकडने में सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार तिवारी, तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक इस्माईल, रंजीत यादव, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।