शाहरुख खान के लिए साल 2023 धमाकेदार रहा. उनकी तीन बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और भौकाल काट दिया. साल 2018 में उनकी ‘जीरो’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इसके बाद शाहरुख खान 4 साल के लंबे ब्रेक पर चले गए. साल 2023 के पहले ही महीने में Pathaan के साथ वापसी की. इस पिक्चर ने दुनियाभर से 1042.2 करोड़ रुपये छापे. इसके बाद साल के मिड में एक और फिल्म आई, नाम था- जवान. फिल्म का कुल कारोबार 1167.3 करोड़ रुपये रहा. साल के आखिर में डंकी रिलीज हुई, जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्म King की तैयारियों में बिजी हैं. इसी बीच Hurun India Rich List 2024 सामने आ गई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान देश के अरबपतियों की लिस्ट में पहली बार अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के किंग Shah rukh khan 7300 करोड़ की नेटवर्थ के साथ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शामिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले उनकी कुल संपत्ति 6,300 करोड़ रुपये के आसपास थी. इसमें अब इजाफा हुआ है.
शाहरुख खान एक्टिंग के अलावा IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक भी हैं. साथ ही उनकी Red Chillies Entertainment नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी है. इसके फाउंडर और MD शाहरुख खान हैं. वहीं उनकी पत्नी गौरी खान इस प्रोडक्शन कंपनी की को-फाउंडर है. इस प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस की जा चुकी हैं. आईपीएल टीम और प्रोडक्शन कंपनी में हिस्सेदारी के चलते ही शाहरुख खान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में अपनी जगह बना पाए हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, जूही चावला एंड फैमिली, ऋतिक रोशन और करण जौहर का नाम भी शामिल है.
7300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान के अलावा हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में कई बॉलीवुड एक्टर्स भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसमें जूही चावला भी शामिल हैं, जो IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर हैं. उनकी कुल संपत्ति 4,600 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही वो बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर स्टार बन गई हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन हैं, जिनकी नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने एक ब्रांड की शुरुआत की थी, जो है HRX. वहीं X (ट्विटर) पर उनके 32.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं चौथे पायदान पर अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली शामिल है. उनकी कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये है. पांचवें नंबर पर डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर करण जौहर का नाम हैं, जिनकी नेटवर्थ 1,400 करोड़ रुपये है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी है, जो है