कोलकाता रेप-मर्डर केस में नया पेच, ट्रेनी डॉक्टर के डेथ सर्टिफिकेट में बदला मौत का समय

कोलकाता में डॉक्टर से रेप कर हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को छोड़कर और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस बीच डॉक्टर की मौत को लेकर पूछताछ में लगातार विसंगतियां सामने आ रही हैं. ट्रेनी डॉक्टर की मौत के बाद श्मशान घाट से दिए गये डेथ सर्टिफिकेट ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है.

9 अगस्त की सुबह आरजी कर के सेमिनार रूम से डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. शाम को खबर उनके परिवार तक पहुंची. पुलिस मौके पर गयी, तब तक आरजी कर के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध शुरू कर दिया. फोरेंसिक जांच के बाद उसी दिन पीड़िता का पोस्टमार्टम किया गया. फिर रात में शव माता-पिता को सौंप दिया गया. उस रात को दाह संस्कार किया गया.

श्मशान घाट के डेथ सर्टिफेकट में मृत्यु का अलग समय

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की मौत 9 अगस्त को सुबह 3 से 6 बजे के बीच हुई. अब TV9 बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसारपानीहाटी के जिस श्मशान में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, वहां के रजिस्टर में ‘मृत्यु का समय 12:44 PM’ लिखा हुआ है. इस रजिस्टर को देखकर दाह-संस्कार प्रमाणपत्र या घाट प्रमाणपत्र तैयार किया जाता है.

उसके बाद ये सवाल उठे हैं किदोनों दस्तावेजों में उल्लिखित समय में इतना अंतर क्यों है? श्मशान घाट प्रबंधक के मुताबिक, मृत्यु प्रमाणपत्र देखने के बाद समय (12:44) लिखा गया था, मैनेजर ने कहा, ”अगर कोई मुझसे कहे तो मैं अब और नहीं लिख सकता. यह समय मृत्यु प्रमाण पत्र पर लिखा गया था. इसलिए हमने इसे लिखा. कोई त्रुटि नहीं है,

बयान बदलने का पहले लगा है आरोप

पीड़िता के माता-पिता भी इस विसंगति की शिकायत कर रहे हैं. मृतक डॉक्टर के पिता ने कहा, ”मेरी बेटी के साथ रेप और हत्या के पीछे बड़ी साजिश है. यह मामले को भटकाने की साजिश हो रही है. इससे पहले डॉक्टर के मां-पिता को फोन कर डॉक्टर की स्थिति को लेकर अलग-अलग बात कही गयी थी. पहले कहा गया था कि वह बीमार हैं. फिर कहा गया कि वह गंभीर रूप से बीमार है और फिर कहा गया है कि उसने आत्महत्या की है. इसे लेकर ऑडियो भी वायरल हुआ है.

Comments (0)
Add Comment