- जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र मे 28 अगस्त की देर रात में नर्मदा नदी नाव घाट के पास मारपीट होने की सूचना पर पंहुची पुलिस को एक व्यक्ति घायल अवस्था मिला जिसके परिजनों को सूचना देते हुये 100 डायल वाहन द्वारा घायल को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहॉ 52 वर्षीय मोहनलाल तिवारी निवासी श्याम बेण्ड वाली गली लार्डगंज ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है उसका छोटा भाई समित उर्फ सोनू तिवारी अपने परिवार के साथ घर के नीचे हिस्से मे एवं वह अपने परिवार के साथ उपर के हिस्से में रहता है 27 अगस्त की रात लगभग 11-30 बजे उसका भाई सोनू अपनी पत्नी अपूर्वा तिवारी से बोलकर गया कि थोडी देर से आता हूॅ लेकिन रात में घर पर नहीं आया। रात लगभग 3 बजे ग्वारीघाट की डायल 100 से फोन आया कि समित तिवारी को ग्वारीघाट में वायें पैर की जांघ के पास चोट आयी है जिसे उपचार हेतु मेडिकल लेकर जा रहे हैं वह एवं उसका भांजा अमन पाण्डे दोनों मेडिकल पहुॅचे जहां उसके भाई समित उर्फ सोनू 35 वर्ष को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया, उसने अपने भाई सोनू को देखा सोनू का शरीर खून से लतपथ था, वायें पैर की जांघ के पीछे तरफ वायेें किसी तेज धारदार हथियार से 2 जगह गहरी चोट तथा चेहरे पर वायें तरफ एवं टुढ्डी में चोट थी। नावघाट नर्मदा के किनारे ग्वारीघाट मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई समित उर्फ सोनू को जान से खत्म करने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा आराोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिािक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट सक्तूराम मरावी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगले गये, मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित कर पतासाजी करते हुये रांझी निवासी अमित बेन, निखिल गौड एवं रोहित लोधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर तीनो ने अपने अन्य दो साथी गोलू एवं आदित्य सोनकर उर्फ आदि के साथ मिलकर नर्मदा घाट पर हुये विवाद पर समित उर्फ सोनू पर चाकू से हमला करना स्वीकार करते हुये बताये कि निखिल गौड का जन्मदिन मनाने ग्वारीघाट गये थे, नाव घाट के किनारे एक व्यक्ति लेटा हुआ था, जिसे उठाये तो गालीगलौज कर कहने लगा कि क्यो उठाये हो एवं विवाद करने लगा तो चाकू से हमला कर भाग गये थे ।
आरोपी गोलू एवं आदित्य सोनकर उर्फ आदि के घर पर दबिश दी गयी दोनो फरार है वहीं दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
पकडे गये आरोपी अमित बेन उर्फ अंश नवाब की निशादेही में घटना में प्रयुक्त 1 बटनदार चाकू तथा निखिल गौड से एक मोटर सायकिल जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका:-
अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट सक्तूराम मरावी के नेतृत्व में उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश मिश्रा, आरक्षक मुकेश मसराम, विक्रम रघुवंशी, छत्रपाल निषाद, गोपेश बघेल, संदीप पाण्डेय तथा क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, आरक्षक अटल जंघेला, सुतेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
क्राइम ब्यूरो सुनील सेन