पितृपक्ष के अवसर पर गया में पिंड दान और तर्पण करने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने भोपाल से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने इन ट्रेनों की टाइम-टेबल भी जारी कर दी है। गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया और गाड़ी नंबर 01668 गया-रानी कमलापति के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन चार विशेष ट्रिप में यात्रियों को रानी कमलापति से गया और तीन ट्रिप में गया से रानी कमलापति तक पहुंचाएगी। नीचे जानिए किन स्टेशनों पर होगी ठहराव…
ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 के बीच चार दिन चलेगी। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, बीना, और सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 के बीच तीन दिन चलेगी। यह ट्रेन गया स्टेशन से दोपहर 3:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन के रूट में भी कई महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल किए गए हैं, जिससे यात्रियों को गया से लौटते समय भी आसान और आसान सफर का अनुभव मिल सके।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
कुल 21 कोच लगाए गए हैं
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल द्वार जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार, पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं। इनमें 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 4 जेनलर और 02 एसएलआर शामिल है।
यात्रा की तैयारी और सावधानियां
जो भी यात्री इस स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें अपनी यात्रा की तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए। साथ ही टिकट बुकिंग के समय और सीट की उपलब्धता की जानकारी भी पहले से ही सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। इसके अलावा, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रा करें।