गुमशुदा को जबलपुर से मासूम बच्चों सहित किया दस्तयाब

कटनी माधवनगर पुलिस थाना, जिला कटनी द्वारा जिला जबलपुर से गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर परिजन को सुपुर्द किया । यह सफलता पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में मिली। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने किया।

घटना विवरण इस प्रकार है 

7 अगस्त को ग्राम कछगवां निवासी मयंक श्रीवास्तव द्वारा झिंझरी चौकी में रिपोर्ट लिखाया कि दिनांक 29 जुलाई को दोपेहर 12.00 बजे इसकी पत्नी बच्चे को लेकर कहीं चली गई है । जिसकी तलाश की गई नही मिलने पर चौकी झिंझरी थाना माधवनगर में गुम इंसान का प्रकरण पंजीबद्ध कर गुमशुदा की तलाश निंरन्तर की गई जो जिला जबलपुर स्थित विजयनगर में बच्चों सहित दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा के पति मयंक श्रीवास्तव को सुपुर्द किया गया ।

इनकी रही मुख्य भूमिका 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, उनि.प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी,  प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी, राजेश चौधरी, आर.अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

 

ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा 

Comments (0)
Add Comment