कैमोर मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजसेवी भाजपा नेत्री शांति यादव ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर शांति यादव ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों के घर जाकर उन्हें शाल, श्रीफल और मिष्ठान खिलाकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता हैं और उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
श्रीमति शांति यादव ने यह भी कहा कि शिक्षक दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे समाज की नींव मजबूत करने में शिक्षकों का योगदान अमूल्य है। उनकी कठिन मेहनत और समर्पण ने ही आज हमें शिक्षित और सक्षम नागरिक बनाया है।
इस पहल से न केवल सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी प्रोत्साहित किया है। सेवा निवृत शिक्षक पण्डित श्री केशवानंद तिवारी जी एवं श्रीमती मुन्नी देवी नवैत जी ने समाज सेवी श्रीमती शांति यादव एवं श्रीमती रेखा सिंह के द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
ब्यूरो गुलशन चक्रवर्ती