भोपाल: मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां शहरी क्षेत्रों के सभी 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 1440 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 695 में आयुष सुविधाएं उपलब्ध हैं और शेष क्षेत्रों में इसका विस्तार किया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में 228 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष चिकित्सक उपलब्ध हैं। इस पैरामीटर पर राज्य देश में तीसरे स्थान पर है। ओडिशा 296 नंबरों के साथ पहले और छत्तीसगढ़ 279 नंबरों के साथ दूसरे नंबर पर है।
राज्य 2005 के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में उप-स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि करने वाला देश का पहला छह राज्य बन गया है। इसके अलावा, यह सबसे अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों वाले 10 राज्यों में सातवें स्थान पर है। यह तथ्य हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट ‘भारत की स्वास्थ्य गतिशीलता – बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन’ में सामने आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या के मामले में भी राज्य शीर्ष छह राज्यों में से एक है। राज्य में इनकी संख्या 332 है.