सुकमा. छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. इनमें 3 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामला कोंटा और जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है.
वहीं सुकमा में ही नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. जिले के जगरगुंडा थाना इलाके में लाठी-डंडों से पिटाई की, इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.