महाराष्ट्र: गणपति विसर्जन के दौरान धुले में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों की मौत, छह लोग घायल

महाराष्ट्र के धुले जिले में गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan 2024) के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी है। धुले शहर से सटे चित्तौड़ गांव में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हादसे में तीन छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो नाबालिगों समेत छह अन्य लोग घायल हो गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब धुले शहर से सटे चित्तौड़ गांव में गणपति बप्पा को पूरे हर्षोल्लास के साथ विदाई देने के बड़ा जुलूस निकाला गया था। एकलव्य मित्र मंडल की ओर से इस विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया था। सभी लोग एक जगह रुककर नाच रहे थे। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।
तभी नशे में धुत दूसरे ड्राइवर ने अचानक ट्रैक्टर चला दिया, जिससे कई लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। तीन मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए हिरे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और इस वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। इस बीच, धुले तालुका पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान परी शांताराम बागुल (13), शेरा बापू सोनवने (6) और लड्डू पावरा (3) के तौर पर हुई है। जबकि गायत्री निकम पवार (25), विद्या भगवान जाधव (27), अजय रमेश सोमवंशी (23), उज्वला चंदू मालचे (23), ललिता पिंटू मोरे (16) और रिया दुर्गेश सोनवने (17) ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हुए है।
Comments (0)
Add Comment