ind vs ban test Day 1 Highlights: अश्विन का शतक, जडेजा के साथ जोड़े 195 रन; हसन महमूद ने झटके 4 विकेट, स्कोर-339/6

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भारत लड़खड़ाने के बाद संभल गई है। पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए हैं। आर. अश्विन ने 108 गेंदों में टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक ठोका है। वहीं, रवींद्र जाडेजा भी 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 10 ओवर में ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 60 से अधिक रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। हालांकि, लंच के फौरन बाद पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए।

 

 

पंत ने 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। पंत के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और केएल राहुल के साथ भारतीय स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। हालांकि, 5 गेंद के भीतर ही केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दोनों आउट हो गए। यशस्वी ने 56 रन की पारी खेली। वहीं, राहुल 16 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन और जडेजा फिलहाल बल्लेबाजी कर रहे। भारत ने 6 विकेट पर 180 से अधिक रन बना लिए हैं। हसन ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट लिए। उन्होंने रोहित, विराट और गिल तीनों को आउट किया।

 

 

भारत को पहला झटका 14 रन के स्कोर पर लगा था। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर कैच आउट हुए। 28 रन के स्कोर पर शुभमन गिल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ स्कोरबोर्ड में 6 रन जोड़ सके।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा था कि हम भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते। यहां कंडीशंस चुनौतीपूर्ण होगी। हमारी तैयारी अच्छी है। आगे हमें 10 टेस्ट खेलने हैं, जो काफी अहम रहने वाले हैं। हम इस टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ उतरे हैं और दो स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा खेल रहे।

टेस्ट मैचों में नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाजों के रूप में सबसे ज़्यादा शतक

  • 5 – डेनियल विटोरी
  • 4 – रविचंद्रन अश्विन
  • 3 – कामरान अकमल
  • 3 – जेसन होल्डर

2000 के बाद से भारत में टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट लेने वाले मेहमान तेज गेंदबाज

  • 5/23 – डेल स्टेन, अहमदाबाद, 2008
  • 4/58 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद।

Comments (0)
Add Comment