मध्यप्रदेश में सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए किसान काफी संख्या में ट्रैक्टर लेकर निकले हैं। हर इलाके में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता नेतृव्य कर रहे हैं। राजधानी भोपाल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैया’ लीड कर रहे हैं। इंदौर में PCC चीफ जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। जबकि छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ, आलीराजपुर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुआई में यात्रा निकाली जा रही हैं।
इंदौर में प्रसाशन द्वारा तेजाजी नगर में यात्रा को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने चोइथराम चौराहे पर बैरिकेडिंग हटाकर घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई, जिसमें एक कार्यकर्ता को हल्की सी चोट आई। कार्यकर्ता को चोट लगी देख पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उसे ट्रैक्टर के पास बुलाकर अपने रुमाल से खून पोंछा। देखें वीडियो।
सिर्फ 1 ट्रैक्टर की मिली अनुमति
इंदौर में कांग्रेस पार्टी ने न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए 150 ट्रैक्टरों की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने ट्रेफिक को देखते हुए केवल 1 ट्रैक्टर की अनुमति दी है। जिसे जीतू पटवारी स्वंय दिग्विजय सिंह को बैठाकर चला रहे हैं। वहीं कुछ कार्यकर्ता बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, कुछ न्याय यात्रा में शामिल कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।