बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शाहपुर पुलिस ने 23 दिन पुराने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है, आपको बता दें इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामूली विवाद के बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया था। शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्राबाई ने सूचना दी थी उसने बताया था कि उसके पुत्र मुकेश की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। युवक का शव बहते नाले में सड़ी गली अवस्था में मिला था।
पुलिस मौके पर पहुंच गई थी इस मामले में शाहपुर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गई और अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच में पता चला कि मुकेश को आखरी बार इंद्रपाल निवासी बाखखोडरी के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने इंद्रपाल को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने हत्या कबूल कर ली। इंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि मुकेश के साथ गाली – गलोज और मारपीट की फिर सिर में घूसा मारकर जमीन पर पटक कर उसका गला दबा दिया और शव नाले में फेंक दिया पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।