Share Market Record High : सेंसेक्स 85 हजार के करीब, सितंबर में निवेशकों ने की 11.50 लाख करोड़ की कमाई

जब से अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने पॉलिसी रेट में 0.50 फीसदी की कटौती की है, तब से भारत के शेयर में तेजी का माहौल जारी है. सितंबर के महीने में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी 3 फीसदी तक का रिटर्न दे चुके हैं. उससे भी खास बात ये है कि सेंसेक्स जहां 85 हजार के लेवल को छूने को तैयार है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 26 हजार अंकों के लेवल को जल्द ही पार कर सकता है. सितंबर के महीने में शेयर बाजार निवेशकों 11.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है.

जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में ये रैली सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में भी जारी रह सकती है. वहीं दूसरी ओर अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक फेस्टिव सीजन का असर भी शेयर बाजार में देखने को मिलेगा. इसका मतलब है कि आने वाले कुछ महीने शेयर बाजार के रहने वाले हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं.

रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार

बीते कुछ समय से शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच रहा है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84,980.53 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स के आंकड़ें 384.30 अंकों की तेजी के साथ 84,928.61 अंकों पर बंद हुआ है. वैसे आज सेंसेक्स तेजी के साथ 84,651.15 अंकों के साथ ओपन हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स में 1300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी.

Comments (0)
Add Comment