प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय दौरे को बेहद उपयोगी बताया है. प्रधानमंत्री मोदी आज देर शाम तक भारत लौट रहे हैं. उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखी और यूएस यात्रा एक वीडियो भी शेयर किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट में लिखा- यूएसए यात्रा बेहद उपयोगी और कामयाब रही, इस दौरान विविध कार्यक्रमों को शामिल होने का मौका मिला. इसमें हमारी धरती बेहतर बनाने के मकसद कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया था.
21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच तीन दिवसीय दौरे में पहला दिन प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. जो बाइडेन ने पीएम को अपना दोस्त बताया. क्वाड बैठक डेलावयर में संपन्न हुई. जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक हुई. बाइडेन ने पीएम की रूस और यूक्रेन दौरे की प्रशंसा की. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच ड्रोन डील पर चर्चा हुई. इसके बाद पीएम ने प्रमुख कंपनियों के सीईओ से राउंड टेबल वार्ता की.