प्रदेश में पेट्रोकेमिकल का जल्द उत्खनन संभव हो सकेगा। चार साल से खोज में लगे ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन(ओएनजीसी) को दमोह और छतरपुर जिलों में बनाए ब्लॉक में प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं। केंद्र सरकार को उत्खनन का प्लान भेजा है, वहां से अनुमति के बाद ओएनजीसी काम शुरू करेगा।
एमपी में इन जिलों में ब्लॉक
ब्लॉक जिले – क्षेत्रफल वर्ग किमी में
1- दमोह, छतरपुर- 462
2- दमोह, पन्ना, छतरपुर 2730
3- पन्ना, सतना, छतरपुर 3077
4- सागर, दमोह, छतरपुर 3017 5
6- दमोह, जबलपुर 1421
विपणन को बन रहा एमपी पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खनिज संसाधन विभाग की 6 सितंबर को समीक्षा बैठक में मप्र में पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की स्थापना जल्द करने के निर्देश दिए। यह कॉर्पोरेशन प्रदेश में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की खोज, उत्पादन, वितरण और विपणन का काम करेगा। प्रदेश में निकलने वाली प्राकृतिक गैस का पूरा नियंत्रण इसी के हाथ में रहेगा।