हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के 3 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 49.13% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग 56.79% यमुनानगर, उसके बाद नूंह में 56.59 और पलवल में 56.02 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम वोटिंग 38.61 प्रतिशत गुरुग्राम में हुई।
चुनाव आयोग हर 2 घंटे बाद आंकड़े अपडेट कर रहा है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।
उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव :-
नूंह में वोटिंग के दौरान 3 जगह बवाल हुआ। कांग्रेस, इनेलो-बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव हो गया। पथराव में 2 लोग घायल हुए हैं। बवाल को देखते हुए चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डीएसपी सुरेंद्र भी गांव का दौरा करने पहुंच गए हैं।
उधर, कुरुक्षेत्र से भाजपा के सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे।