खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक ही गांव के चार युवकों की मौत, काली मेला देखने गए थे चारों दोस्त

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े हुए ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों को जेएन मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा जवां थाना क्षेत्र के छेरत में वेलकम गेस्ट हाउस के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ। एक ही बाइक पर सवार चारों युवक बुलंदशहर से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। उसी दौरान वेलकम गेस्ट हाउस के पास बाइक सड़क के किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में जाकर घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक ही गांव के रहने वाले थे चारों

जानकारी के अनुसार, चारों युवक बुलंदशहर के एक ही गांव दौलतपुर खुर्द के रहने वाले थे। चारों ने रात तक काली मेला देखा, जिसके बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया और सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, चारों युवक में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। वहीं पुलिस ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में विकास (19) पुत्र हरिओम शर्मा निवासी दौलतपुर खुर्द, यश (18) पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी दौलतपुर खुर्द, रवि (22) पुत्र श्याम सिंह, निवासी दौलतपुर खुर्द और सुनील (24) पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी दौलतपुर खुर्द थाना डिबाई जनपद बुलंदशहर की मौत हो गई।

Comments (0)
Add Comment