Jharkhand Assembly Election: कांग्रेस-JMM के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय? जानें किस दल को मिल सकती हैं कितनी सीटें

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच सीट शेयरिंग पर फैसला लगभग हो गया है. फॉर्मूले के तहत जेएमएम अपनी तीन सिटिंग सीटें माले को दे सकती है. पिछली बार जेएमएम 43 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. सीटों की अदला-बदली के बाद भी वो इस बार 43 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. हालांकि, इस बार कांग्रेस 29 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पिछली बार आरजेडी ने 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. मगर, इस बार सीट उसे गठबंधन में 5 सीटें मिलने की संभावना है. इस बार गठबंधन में नया सहयोगी दल माले है.
राजनीतिक दल सीटें
कांग्रेस 29
जेएमएम 43
राजद 5
माले 4

आपसी कलह से बचने और एकजुट होकर चुनाव में उतरने की नसीहत

हरियाणा चुनाव में अदंरुनी कलह का नतीजा देखने के बाद कांग्रेस झारखंड और महाराष्ट्र में ऐसे किसी भी जोखिम बचने की कोशिश कर रही है. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को आपसी कलह से बचने और एकजुट होकर चुनाव में उतरने की नसीहत दी है. हरियाणा में कांग्रेस की अप्रत्याशित हार के पीछे की एक बड़ी वजह पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच कड़वाहट और गुटबाजी को माना जा रहा है.

सहयोगी दलों के खिलाफ कुछ भी न बोलने की हिदायत

सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने अपने नेताओं को सहयोगी दलों या उसके नेताओं के खिलाफ कुछ भी न बोलने की सख्त हिदायत दी है. यह हिदायत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी की ओर से दी गई है. एक बैठक में महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं से कहा गया कि वो गैरजरूरी बयान देने से बचें.

कैसी हैं बीजेपी की तैयारियां

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. मंगलवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई. इसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष और झारखंड के नेता व प्रभारी मौजूद रहे. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में संभावित सूची पर चर्चा हुई.

Comments (0)
Add Comment