Diwali 2024: इस साल दीपावली कब मनाई जाएगी, इसे लेकर लोगों में काफी असमंजस रहा. इसे लेकर काफी विवाद भी खड़े हुए, जिसे देशभर के विद्वानों ने अब दूर कर लिया है. मंगलवार को जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में देशभर के विद्वानों ने धर्मसभा आयोजित की, जिसमें सहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. धर्मसभा के बाद विद्वानों ने एक प्रेस नोट जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी है.
बता दें, जहां यह धर्मसभा हुई उसी विश्वविद्यालय के भोपाल केंद्र के भोजराज पंचांग में दीपावली की तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है, जिससे देशभर में दीपावली मनाने की तारीख को लेकर असमंजस शुरू हुआ था.
धर्मसभा ने 31 अक्टूबर के लिए दिए ये तर्क:
- 31 अक्टूबर को पूरी रात्रि में अमावस्या है। कर्मकाल (पुण्य काल) में तिथि की प्राप्ति होना आवश्यक है, जो 31 अक्टूबर को है.
- 1 नवंबर को कर्म काल या प्रदोष व्यापिनी अमावस्या की प्राप्ति नहीं हो रही है। इस दिन लक्ष्मी पूजन का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाएगा.
- जो पंचांग नासा की गणनाओं को फॉलो करते हैं, उन्होंने भ्रमित किया है.
धर्मसभा के अनुसार, 31 अक्टूबर को अमावस्या के दिन प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद 2 घंटे 24 मिनट) रहेगा, जो पूरे देश में दीपावली मनाने के लिए शास्त्र सम्मत है. कुछ अन्य देशों, जैसे जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में 1 नवंबर को प्रदोष काल में अमावस्या आएगी, जबकि भारत और अधिकांश पश्चिमी देशों में 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी.