जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर है. यहां ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में जबरदस्त धमाका हो गया. इस हादसे में 9 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. दो कर्मचारियों की मौत होने की भी जानकारी मिल रही है. बताया जाता है कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के F-6 सेक्शन में बम धमाका हुआ है. यह धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग ही गिर पड़ी. इसके मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की खबर है. फैक्ट्री प्रबंधन-जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है. इस हादसे की खबर तब लगी, जब घायल मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर इलाज के लिए भेजा गया.
गौरतलब है कि, अभी तक इस हादसे की वजह सामने नहीं आई है. धमाका होने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही ऑर्डनेंस फैक्ट्री के अधिकारी मौके की ओर रवाना हुआ. इस बीच पुलिस और जिला प्रशासन को भी सूचना दे दी गई. अधिकारियों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की और अस्पताल को इसकी सूचना दी. घायल मजूदरों के अस्पताल पहुंचते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि किई मजदूर गंभीर रूप से जल गए हैं. इन घायल मजदूरों को तत्काल बर्न यूनिट में भर्ती कर दिया गया. अस्पताल में कई डॉक्टरों की टीमें घायल मजदूरों का इलाज कर रही हैं.
सेंसिटिव जोन है पूरा इलाका
बता दें, ऑर्डनेंस फैक्ट्री सेंसिटिव जोन में आता है. यहां भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद तैयार किया जाता है. यह रक्षा मंत्रालय के अधीन है. सेना के अफसर और कर्मचारी इस फैक्ट्री की पूरी मॉनिटरिंग करते हैं. कई बार इस तरह के हादसे यहां होते रहे हैं. अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के हर पहलू पर जांच की जाएगी. धमाके की वजह का पता लगाया जाएगा. फिलहाल, इस बता का ख्याल रखा जा रहा है कि घायलों का समुचित इलाज हो सके.