इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में हवाई हमले कर रही है और अब तो ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर चुकी है। हवाई हमलों में इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही हिज़बुल्लाह के दो नए चीफ, अन्य कई कमांडरों और कई आतंकियों को भी मार गिराया है, लेकिन फिर भी इज़रायली सेना की कार्रवाई जारी है। इज़रायली हमलों की वजह से लेबनान के अन्य लोग भी हताहत हो रहे हैं। आज भी ऐसा ही हुआ।
इज़रायली ड्रोन अटैक में 3 पत्रकारों की मौत
इज़रायली सेना ने आज, शुक्रवार, 25 अक्टूबर को तड़के सुबह हसबाया शहर में ड्रोन अटैक किया। यह हमला एक छोटे होटल पर किया गया, जिसमें 3 पत्रकारों की मौत हो गई।
3 अन्य लोग घायल
इज़रायल के इस हमले में 3 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। तीनों घायलों को हसबाया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।