जबलपुर। शहर के सुभाष नगर इलाके में आज सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे एक सूने मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घर में रखे दो गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए, जिनसे पूरा इलाका दहल उठा।
आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। घर की संकरी गलियों के कारण दमकल कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, परंतु तब तक घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान, जैसे टीवी, फ्रिज, कपड़े और बर्तन जलकर राख हो चुके थे।
सुभाष नगर निवासी कृष्णा मोहले का परिवार घटना के समय घर पर नहीं था, वे रिश्तेदारी में कटनी गए हुए थे और मंगलवार को लौटने वाले थे। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल के साथ परिवार को भी दी। परिवार जब सुबह नौ बजे वापस पहुंचा, तो देखा कि घर में मौजूद सब कुछ नष्ट हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, जिससे घर सूना होने की वजह से आग भीतर ही भीतर फैलती चली गई।