एसपी कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को पिछले तीन सप्ताह से जिले के सभी अनुविभाग और सभी थाना प्रभारी की मौजूदगी में जनसुनवाई की जा रही है। ताकि वहां आने वाले आवेदकों की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जैसे ही आवेदक एसपी कार्यालय पहुंचे तो रिवॉल्वर और पिस्तौल देख हैरत में पड़ गए और यह सोचने लगे कि आखिर एसपी कार्यालय परिसर में यह इतनी सारी रिवाल्वर क्यों रखी गई है।
इसके साथ ही आपदा में उपयोग होने वाले उपकरण भी देखकर लोग हैरान हुए। बाद में उन्हें पता चला कि यह उनकी जानकारी के लिए ही सामग्री रखी गई है। सुबह 11 बजे से एसपी कार्यालय में हटा, तेंदूखेड़ा, पथरिया अनुविभाग के एसडीओपी और दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिले के समस्त थाना प्रभारी भी इस जनसुनवाई में मौजूद थे, ताकि आवेदकों की समस्या का मौके पर ही थाना प्रभारी और एसडीओपी निराकरण करें।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में तीसरे मंगलवार को यह जनसुनवाई आयोजित की गई है। आवेदक अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर एसपी कार्यालय में पहुंचे तो पहले उन्होंने संबंधित अधिकारी को अपना आवेदन दिया। इसके बाद वहां मौजूद प्रदर्शनी में उन्होंने पुलिस विभाग के द्वारा रखी गई पिस्टल, राइफल एवं अन्य हथियारों के बारे में जानकारी ली। पहले तो आवेदक हैरत में पड़ गए इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन चल रहा है।
इसी के उपलक्ष में यह सभी हथियार यहां पर रखे गए हैं। ताकि आम जनमानस इस बात से अवगत हो सके कि पुलिस विभाग में किस प्रकार के हथियारों का उपयोग किया जाता है। आवेदकों ने सभी प्रकार के हथियारों की जानकारी ली साथ ही वहां तख्ती पर हथियार के बारे में भी जानकारी लिखी गई थी। इसके साथ ही होमगार्ड के एसडीआरएफ की तरफ से भी आपदा में उपयोग होने वाली सामग्री रखी गई थी और लोगों को बताया गया कि आपदा में किस प्रकार से किस सामग्री का उपयोग करते हुए लोगों की जान बचाई जाती है। कई प्रकार की जानकारी से अवगत होने के बाद आवेदक भी खुश होकर एसपी कार्यालय से वापस लौटे। इस दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ होमगार्ड डिस्ट्रिक कमांडेंड हर्ष कुमार जैन, एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे की मौजूदगी रही।