साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स एक बार फिर छा गए हैं. इस बार दाएं हाथ के इस बैटर ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ कमाल बैटिंग की. स्टब्स ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई. ये स्टब्स के करियर का पहला शतक है और उन्होंने 106 रनों की पारी खेली. स्टब्स ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. स्टब्स की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि उनका पहला टेस्ट शतक एशियाई सरजमीं पर लगा है. बांग्लादेश की मुश्किल पिच पर किसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के लिए सेंचुरी लगाना सच में बेहद खास है.
स्टब्स और जॉर्जी की कमाल साझेदारी
स्टब्स ने अपनी शतकीय पारी के साथ-साथ साउथ अफ्रीकी ओपनर टोनी डी जॉर्जी के साथ बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 201 रन जोड़े और बांग्लादेश को पूरी तरह बैकफुट पर खड़ा कर दिया. जॉर्जी ने भी खबर लिखे जाने तक शतक लगा दिया था. मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान एडेन मार्करम ने जॉर्जी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 69 रन जोड़े. हालांकि क्रीज पर सेट होने के बाद एडेन मार्करम 33 रन बनाकर आउट हो गए. वो ताइजुल इस्लाम का शिकार बने.