शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के ग्राम खैराई में दिवाली का त्योहार जरा हट कर मनाया जाता है। यहां मन्नत पूरी होने पर ग्रामीण गायों की पूजा करते हैं फिर उन्हें अपने ऊपर से निकालते हैं। वर्षों से चली आ रही इस अनोखी और रोमांचक कर देने वाली परंपरा का पालन इस बार भी खैराई गांव में किया गया।