जबलपुर। गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मसकोले ने जानकारी दी कि पुलिस ने ग्राम बुढ़ागर में जुआ खेलते हुए 10 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। उन्हें विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पकड़ने की कार्रवाई की गई।
सूचना के अनुसार, कुछ लोग ताश पत्तों पर पैसे लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश दी और सचिन चौरसिया के घर के पीछे स्थित मैदान में कुछ लोगों को लाईट की रोशनी में जुआ खेलते हुए पाया। जब पुलिस ने उन्हें देखा, तो जुआरी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें धेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गए जुआरियों में बबलू उर्फ बालकिशन चौरसिया, मुकेश असाटी, सचिन चौरसिया, लकी उर्फ अजय चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, प्रहलाद खंगार, विनय चौरसिया, आकाश असाटी, मिलन चौरसिया और लक्ष्मीकांत चौरसिया शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम बुढ़ागर के निवासी हैं।
पुलिस ने उनके पास से ताश के 52 पत्ते और 63,500 रुपये जप्त किए हैं। जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।