शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. काफी समय से बीमारी का सामना कर रहीं शारदा सिन्हा ने मंगलवार 05 नवंबर 2024 को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सिंगर ने अपने लोकगीतों से दुनियाभर में बिहार की सभ्यता और संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया. शारदा सिन्हा को छठ के गीत गाने के लिए जाना जाता है. हर छठ के त्योहार पर उनके गीत खूब सुने जाते हैं. लेकिन अपने घर में वे अकेली ही गायिका नहीं थीं. अब शारदा तो नहीं रहीं. इस साल ही दुर्भाग्वश उनके पति का भी निधन हो गया. आइये जानते हैं कि शारदा सिन्हा के परिवार में अब कौन-कौन है.
Sharda Sinha Family Tree: पति का मिला पूरा साथ
शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के हुलस में 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था. उनके पिता सुखदेव ठाकुर एजुकेशन ऑफ बिहार में ज्वाइंट सेक्रट्री थे. उनका माता एक हाउस वाइफ थीं. सिंगर के 7 भाई थे और वे 7 भाइयों में एकलौती बहन थीं. गवर्नमेंट हाई स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई की. मगध महिला कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया. प्रयाग संगीत समीति प्रागराज से उन्होंने संगीत की तालीम ली. उन्होंने डॉक्टर ब्रज किशोर सिन्हा से शादी की थी. वे समस्तिपुर के एक साइंस कॉलेज में प्रोफेसर थे. दुर्भाग्य से 22 सितंबर 2024 को ब्रेन हेमरेज के चलते उनकी मौत हो गई थी. दोनों ने साल 1970 में शादी की थी. शारदा सिन्हा ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें बनाने में उनके पति का बड़ा हाथ रहा है.
Sharda Sinha Son Anshuman Sinha: बच्चे भी हैं सिंगर
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपनी मां की सेहत को लेकर अपडेट दिया था. वे अपनी मां के बहुत करीबी थे. अंशुमन सिन्हा ने भी अपनी मां की तरह ही सुरों के बीच अपने जीवन की मंजिल को तलाशा. वे बिहार के नामी सिंगर हैं. शारदा सिन्हा का भी काम वही देखते थे. वे एक म्यूजिशियन, राइटर और सिंगर हैं. अशुमन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. उनकी बेटी वंदना सिंह भारद्वाज भी एक पॉपुलर फॉल्क सिंगर हैं.
दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस
देश की महान सिंगर वेंटिलेटर पर थीं और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रही थीं. छठ के गीत गाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शारदा सिन्हा सबको छठ के मौके पर मायूस कर गईं. सिंगर ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में थीं. पी एम नरेंद्र मोदी ने भी पद्म भूषण बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनके चले जाने से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर है.