जान से ज्यादा प्यारा मोबाइल! टीचर ने सेल्फी लेने पर लगाई डांट तो 300 फीट खाई में कूदकर छात्र ने दे दी जान

खरगोन। मोबाइल की लत कितनी घातक हो सकती है, इसका एक ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से सामने आया है। जहां स्कूल में मोबाइल फोन लाने पर टीचर ने एक छात्र को डांट लगाई, तो उसने 300 फीट नीचे खाई में कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से स्कूल स्टाफ और मृत छात्र के परिजनों के होश उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र के जाम गेट पर स्कूल में मोबाइल चलाने और मोबाइल लाने से रोकने पर एक स्टूडेंट ने 300 फीट नीचे खाई में कूदकर खुदकुशी कर ली। गुलावड़ स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र राज ओसारी को स्कूल के शिक्षक मोबाइल चलाने से रोका था। मामूली बात पर छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि छात्र मोबाइल फोन पर सेल्फी ले रहा था, इस दौरान टीचर ने उसे डांट लगा दी।

बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले 17 साल के छात्र ने अपने जीजा और माता पिता को कॉल भी किया था। परिजनों ने उसे समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र ने उनकी भी नहीं सुनी। जाम गेट से छात्र ने खाई में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। फ़िलहाल मण्डलेश्वर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments (0)
Add Comment