महिला कर्मचारी से गंदी हरकत: कृषि विभाग के असिसटेंट डायरेक्टर के खिलाफ FIR, अकेले में मिलने का बनाता था दबाव

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेक्सुअल हैरेसमेंट हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने कृषि विभाग के असिसटेंट डायरेक्टर मनोज चौधरी के खिलाफ एफआईआर की है। उन पर कार्यालय में महिला कर्मचारी से गंदी हरकत करने का आरोप है।

सीढ़ियों के पास की हरकत 
घटना भोपाल कलेक्ट्रेट स्थित पुराने सचिवालय के डी ब्लॉक की है। शिकायत के मुताबिक, कृषि विभाग के सहायक संचालक मनोज चौधरी ने सीढ़ियों के पास अकेला पाकर महिला कर्मचारी के साथ गंदी हरकत की है।

महिला कर्मचारी 3 साल से परेशान 
पीड़िता ने शुक्रवार देर रात पति के साथ कोहेफिजा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले 3 साल में उसे परेशान कर रहा है। चैंबर में बेड टच करता था। अकेले में मिलने का दबाव बनाता था।

 

महिला आयोग से शिकायत
महिला कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि सहायक संचालक की इस हरकत से वह बहुत परेशान है। कहा, पहले भी मैंने मामले में शिकायत दर्ज कराया था, लेकिन प्रशासनिक रसूख के चलते कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस के साथ उन्होंने महिला आयोग से भी शिकायत की है।

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना 
कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न की घटनाएं रोकने के लिए कार्यास्थल में महिला यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (एसएच अधिनियम, 2013) बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में सख्त गाइडलाइन जारी की है। शासन को निर्देशित किया है कि कार्यालय में कमेटियां बनाकर ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करें, लेकिन कोर्ट के आदेश का गंभीरता पूर्वक अनुपालन नहीं किया जा रहा।

Comments (0)
Add Comment