महाराष्ट्र चुनाव: चिमूर में पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना, BJP के संकल्प-पत्र को बताया विकास की गारंटी

पीएम मोदी ने मंगलवार, 12 नवम्बर को महाराष्ट्र के चिमूर में रैली को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने  कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है। इस क्षेत्र ने क्या कुछ नहीं झेला। नक्सल की आग में युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया। कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ खूनी खेल दिए हैं। ये हमारी सरकार है जिसने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है। आज यह पूरा क्षेत्र खुलकर सांस ले रहा है।

महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी वालों के बस की बात नहीं है। अघाड़ी वालों ने सिर्फ विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी की है। कामों को अटकाना, लटकाना और भटकाने में कांग्रेस वाले इसमें डबल पीएचडी हैं, एक्सपर्ट हैं। ढाई साल में इसने मेट्रो से लेकर वाधवान पोर्ट तक सभी कामों को लटकाने का काम किया है।

मैं गरीबों की मुश्किलों की समझता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि आज चिमूर और गढ़चिरौली क्षेत्र में नए अवसर बन रहे हैं। इस क्षेत्र में नक्सलवाद फिर से हावी नहीं हो जाए। इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों को यहां फटकने भी नहीं देना है। बीजेपी और महायुति सरकार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र के साथ काम कर रही हैं। मैं गरीबों के जीवन की मुश्किलों को समझता हूं इसलिए गरीबों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। नई सरकार बनते ही हमने आयुष्मान योजना का लाभ 70 वर्ष से ज्यादा बुजुर्गों को दे दिया।

Comments (0)
Add Comment