Satta Bazar: सट्टा खेलने वाले सावधान; फड़ के दांव में फंसा पुलिसकर्मी, SP ने दी कड़ी सजा

मध्यप्रदेश में जुए-सट्टे का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। सटोरिया ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टे में रोज लाखों-करोड़ों का दांव लगा रहे हैं। छतरपुर में जुए-सट्टे पर दांव लगाना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान ने मंगलवार (12 नवंबर) की रात जुआ खेलने वाले हेड कॉन्स्टेबल को कड़ी सजा दी। फड़ में दांव लगाते हुए का वीडियो सामने आने के बाद SP ने कॉन्स्टेबल सस्पेंड कर दिया। एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं।

नीली शर्ट में गमछा डालकर सट्टा खेल रहा आरक्षक 
जानकारी के मुताबिक, राजनगर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अनिल तिवारी ने कुछ दिन पहले अचनार गांव में जुआ खेला था। जुआ खेलते हुए का किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया। वीडियो में एक दर्जन से ज्यादा लोग जुआ फड़ में बैठे दिखाई दे रहे हैं। नीली टी-शर्ट में गले पर गमछा डाले हुए अनिल तिवारी हाथ में पैसे लेकर दांव लगा रहा है। किसी ने वीडियो SP को भेज दिया। वीडियो देखने के बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। आरक्षक पर हुई कार्रवाई से सट्टा बाजार (Satta Bazar) और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

पहले भी हो चुकी है शिकायत 
राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा के मुताबिक, एक आरक्षक के खिलाफ जांच और निलंबन की कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी उसकी मौखिक शिकायत की गई थी। अधिकारियों ने उसे जुआ खेलने से मना भी किया था। अब वीडियो सामने आने के बाद आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।

टीकमगढ़ में छह पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड 
टीकमगढ़ में भी जुआ-सट्टा खेलने पर पुलिस वालों पर कार्रवाई हुई थी। एक साथ बैठकर जुए-सट्टे पर दांव लगाने वाले 6  पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी। और देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए का वीडियो सामने आने के बाद SP ने सभी को सस्पेंड कर दिया था। इसी तरह सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का जुआ खेलने का वीडियो सामने आया था। ग्रामीणों ने एसडीएम, एसडीओपी सहित थाना प्रभारी से शिकायत की थी।

सटोरिया ने दी थी पुलिस को खुली चुनौती 
बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सट्टा खिलाने वाले ने बवाल काटा था। सटोरिया ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी थी। पुलिस ने तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले सटोरिए संतोष बजाज को जैसे ही पकड़ा तो सटोरिया बोला-हां मैं सट्टा खिलाता हूं। पुलिस को रोज 5000 रुपए देता हूं। पुलिसवाले रोज पैसे लेने आते हैं। मुझे पकड़कर क्या करोगे। दम है तो सट्टा किंग को पकड़कर दिखाओ…। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई थी। बल का प्रयोग करते हुए पुलिस सटोरिए को गिरफ्तार कर थाने ले आई थी।

Comments (0)
Add Comment