जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत हुई ज्वेलरी शोरूम में चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास से 27 लाख रुपए के जेवर भी बरामद कर लिए है। उड़ीसा के हिस्ट्रीशीटर बदमाश में रैकी कर चोरी की इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर 2024 को भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ज्वेलरी शोरूम संचालक मनोज सोनी के दुकान पर 27 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने उड़ीसा निवासी आरोपी सुरेश दास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने मंडला जिले के खिरखिरी गांव में किराए के मकान में गड्ढा खोदकर जेवरों को छुपाकर रखा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गहनों को जब्त कर लिया है। आरोपी युवक के खिलाफ उड़ीसा के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।