बुधवार के दिन करें इस मंत्र का जाप, गणेश जी दूर कर देंगे सारे विघ्न

बुधवार के दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी की पूजा करने से करियर और धन में आपार वृद्धि होती है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक बुधग्रह के नाम पर ही सप्ताह के एक दिन का नाम बुध पड़ा. लेकिन क्या आपको पता है कि जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होता है उनके ऊपर भगवान गणेश जी कृपा बरसती है. मान्यताओं के मुताबिक गणेश जी के पूजन से सभी विघ्न दूर होते हैं. आइए जानते हैं करियर व कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो बुधवार के दिन इन उपाय को अपनाकर आप प्रसन्न हो सकते हैं.

बुधवार के दिन सूर्यास्त के बाद गणेश जी की पूजा करें. इसके बाद उन्हें दूर्वा चढ़ाएं.

बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल लोगों के बीच दान करें या हरी मूंग खाएं.

घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी के लिए बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग चढ़ाएं.

अगर आप करियर में तरक्की चाहते हैं तो इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें.

मान्यता के मुताबिक यूं तो लोग घर से निकलने से पहले दही खाते हैं लेकिन बुधवार के दिन धनिया खाकर घर से निकलें.

सुख और समृद्धि के लिए इस दिन गाय को हरी घास खिलाया जाता है.

अगर आप चाहते हैं कि कुंडली में बुध ग्रह मजबूत बनी रहे तो इसके लिए ‘ओम ब्राम ब्रीम ब्रौम सः बुधाय नमः’ या ‘ओम बुद्धाय नमः’ मंत्र का रोज़ 108 बार जाप करें.

ज्योतिष शास्त्र की माने तो इस दिन मां दुर्गा को ध्यान में रखकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. ऐसा करने से दुश्मनों का नाश होता है और करियर में सफलता मिलती है.

Comments (0)
Add Comment