खरगोन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर खरगोन से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति सहित 3 बच्चे घायल हैं।
हादसा मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के बड़वाह-धामनोद मार्ग पर हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें। आसपास मौजूद लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि, बाइक में दंपति सहित तीन छोटे बच्चे सवार थे। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक 9 माह का बच्चा भी बाल-बाल बचा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।