मुरैना. दिमनी थाना क्षेत्र के जतवार का पुरा गांव में पुत्र ने पत्थर से कुचलकर मां की हत्या कर दी। घटना मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए मुरैना पहुंचाया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रामकली (65) पत्नी स्व. धनीराम जाटव के चार बेटे हैं। इनमें से तीन बेटे जगदीश जाटव पिछले 20 साल से प्रेम नगर मुरैना में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहकर मजदूरी करता है। उसके छोटा बेटा मोहर सिंह उत्तमपुरा मुरैना एवं तीसरा बेटा राजेश जाटव नंदेपुरा रोड मुरैना में रहकर मजदूरी करता है। सबसे छोटा बेटा भूरा उर्फ भूरेलाल जाटव मां रामकली के साथ गांव जतवार का पुरा में रहता था। भूरा ने रात को करीब डेढ़ से दो बजे के बीच घर के बाहर आम रास्ते पर मां रामकली की पहले मारपीट की फिर पत्थर से तीन वार करके सिर कुचलकर हत्या कर दी। उसके बाद भूरा पत्थर वहीं फेंक कर वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर दिमनी थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ जतवार का पुरा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीएम के बाद पुलिस ने मृतिका रामकली के बड़े बेटे जगदीश जाटव की रिपोर्ट पर छोटे बेटे भूरा जाटव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पत्नी से झगड़ता, मां ने पक्ष लिया इसलिए कर दी हत्या
परिजनों ने बताया कि भूरा जाटव शराब का आदी थी। पिछले लंबे समय से रात को शराब पीकर रोजाना पत्नी से झगड़ा करता था। जब भी झगड़ा करता, तब मां बहू का पक्ष लेती थी। घटना वाली रात भी आरोपी भूरा जाटव अपनी पत्नी सपना से विवाद कर रहा था, जब मां ने विरोध किया तो उसकी मारपीट कर घर से बाहर लेकर गया और वहां पत्थर से लगातार तीन वार करके मां की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
शराब का आदी थी भाई, इसलिए कर दी मां की हत्या
मृतिका रामकली के बेटे राजेश जाटव ने बताया कि मैं तो मुरैना में रहकर मजदूरी करता हूं, मां गांव में छोटे भाई भूरा के साथ रहती थी। भूरा शराब कोई काम नहीं करता था, शराब का आदी था, इसलिए उसने मां के सिर पर पत्थर से पटककर हत्या कर दी और भाग गया। हमारे पास तो गांव से फोन आया कि भूरा ने मां की हत्या कर दी और घर के बाहर शव पड़ा है। तब मैं अन्य भाइयों के साथ गांव पहुंचा।
ताऊ के लडक़े को दांतों से काट चुका था आरोपी
हत्यारोपी भूरा जाटव शराब पीकर अक्सर झगड़ा करता था। एक माह पूर्व ताऊ के लडक़े अशोक जाटव के हाथ में दांतों से काट लिया था। अशोक जाटव ने बताया कि काटने के बाद मैंने उससे बोलना बंद कर दिया। आज तक उसके और मेरे बीच बोलचाल नहीं हैं। रात को उसने शराब पीकर मां की हत्या कर दी। अशोक ने बताया कि हमारे चाचा यानि रामकली के पति धनीराम जाटव करीब दो दशक पूर्व खत्म हो चुके हैं।