फार्मा कंपनी में गैस रिसाव से हड़कंप, 3 की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती

 महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक की घटना के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 9 का इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार रात शालगांव एमआईडीसी में हुई। प्रशासन ने स्थिति के नियंत्रण में होने की जानकारी दी है।

सांगली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया कि खतरनाक गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य पीड़ितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
सांगली के कडेगाव तालुका के शालगांव में एमआईडीसी में स्थित केमिकल कंपनी से बीती रात बड़े पैमाने पर गैस रिसाव का मामला सामने आया। इस जहरीली गैस के कारण कई लोगों की हालत बिगड़ गई। कुछ पीड़ितों को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments (0)
Add Comment