कटनी के माधवनगर झूलेलाल मंदिर के बाजू से लगी कीमती जमीन पर माधवनगर के एक भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा कराया जा रहा है वहीं कटनी तहसीलदार स्थगन का आदेश भी जारी किया है। जिसके बाद भी एक बड़े भू माफिया द्वारा आदेश को दरकिनार कर अवैध कब्जा कराया जा रहा है।
माधवनगर के एक भू माफिया करोड़ों की कीमती जमीन पर करा रहा कब्जा।
कटनी माधवनगर थाना क्षेत्र झूलेलाल मंदिर से लगी हुई करोड़ों रुपए की कीमती जमीन पर माधवनगर के ही एक बड़े भू माफिया द्वारा कब्जा कराया जा रहा है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है।
जानकारी अनुसार कटनी तहसीलदार ने 30/10/2024 को भी इस जमीन पर कब्जा कराने वाले रामचंद जगमालनी को स्थगन का आदेश भी दे चुके है, उसके बाद भी माधवनगर के एक बड़े भू माफिया के आशीर्वाद से स्थगन के आदेश को ही दरकिनार कर कब्जा कराया जा रहा है। अधिकारियों जब इस मामले की जानकारी दी गई तो वे अपने निचले अधिकारियों को मामले की जानकारी देने की बात करते हुए पल्ला झाड़ रहे है।
कटनी ब्यूरो चीफ हीरा विश्वकर्मा