कृति सेनन का हॉरर कॉमेडी में अनुभव
कृति सेनन पहले भी इस जॉनर में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘भेड़िया’ में उन्होंने वरुण धवन के साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों ने इसे काफी सराहा। अब कृति एक बार फिर हॉरर कॉमेडी में अपना जादू बिखेरने की तैयारी में हैं।
आनंद एल राय के साथ नई पारी
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कृति सेनन ने आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली एक नई हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का फिलहाल टाइटल ‘नई नवेली’ रखा गया है। हालांकि, इसका फाइनल नाम अभी तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का एक नया फ्लेवर होगा, जो इसे अन्य फिल्मों से अलग बनाएगा।
2025 में शुरू होगी शूटिंग
यह फिल्म 2025 के मध्य तक फ्लोर पर जा सकती है। इससे पहले आनंद एल राय अपनी दूसरी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। खास बात यह है कि कृति सेनन इस रोमांटिक ड्रामा का भी हिस्सा हैं, जिसमें धनुष लीड रोल में हैं।
कृति की एक्साइटमेंट और फैंस की उम्मीदें
कृति सेनन अपनी इस नई फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘भेड़िया’ में उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उनसे काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। हॉरर कॉमेडी में उनका फिर से आना दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित हो सकता है।
हॉरर कॉमेडी की बढ़ती डिमांड
आज के समय में हॉरर कॉमेडी न केवल दर्शकों का मनोरंजन कर रही है बल्कि बॉलीवुड के लिए एक सफल फॉर्मूला बन चुकी है। ऐसी फिल्मों का न केवल बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा रहता है, बल्कि ये दर्शकों को थियेटर तक खींचने में भी कामयाब रहती हैं।
अब देखना यह है कि कृति सेनन और आनंद एल राय की यह नई हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को कितना हंसाती और डराती है। फैंस को इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है।