जबलपुर। जबलपुर के थाना गढ़ा क्षेत्र में 21 नवंबर 2024 को एक युवक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया। भरत सिंह ठाकुर, उम्र 29 वर्ष, निवासी रूद्राक्ष पार्क महावीर नगर संजीवनीनगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
भरत ने बताया कि वह पुरवा रोड पर अपनी दुकान “वान्या मोबाइल रिपेयरिंग” चला रहा था। 21 नवंबर की सुबह लगभग 11:30 बजे मोहल्ले का धर्मेंद्र चक्रवर्ती उसकी दुकान पर आया और पूछा कि वह कल क्रांति नाम की महिला का बीच बचाव क्यों कर रहा था। इसके बाद धर्मेंद्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब भरत ने इसका विरोध किया, तो धर्मेंद्र ने डंडा लेकर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर, कंधे और दोनों पंजों में चोटें आईं।