परिवार को लूटने आए 25 डकैत: हथियार के बल पर बनाया बंधक, नकदी, जेवरात और मवेशियों को लेकर हुए फरार

धार। मध्य प्रदेश में धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामली के बाड़ीपुरा में बीती रात डकैतों ने हथियारों के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें नकदी, जेवरात और मवेशियों लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, 20 से 25 की संख्या में आए डकैतों ने एक परिवार के घर को निशाना बनाया। और हथियार के बल पर 5 बेल डेढ़ किलो चांदी, 4 बकरी और नगद देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, डकैतों ने हथियार के बल पर बाडीपूरा के रहने वाले कमल पिता बनसिंह, रेमसिंह पिता बनसिंह, खड़कसिंह पिता बनसिंह और करण पिता बनसिंह के एक ही परिवार के लोगों को अपना निशाना बनाया है।

पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैत देर रात घर में घुस आए और हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments (0)
Add Comment