महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट Live: महायुति और बीजेपी की आंधी में MVA पस्त, शिंदे बोले- ऐसी जीत…न भूतो न भविष्यति

Maharashtra Election Results 2024 LIVE Update: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए मतदान की गिनती जारी है। सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलट की गिनती पूरी की गई। इसके बाद EVM मशीनों में रिकॉर्ड वोटों की गिनती जा रही है। रुझानों में बीजेपी और महायुति की आंधी में महाविकास अघाड़ी(MVS)  पस्त नजर आ रही है। बीजेपी 124 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना 55 सीटों पर आगे है। वहीं,कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शरद पवार गुट महज 55 सीटों पर आगे चल रही है।

पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 121 10 131
शिवसेना(शिंदे गुट) 48 06 54
एनसीपी(अजित पवार गुट) 32 08 40
कांग्रेस 2 00 19
शिवसेना(UBT) 20 00 20
एनसीपी (शरद पवार गुट) 1 11 12
अन्य 13 00 13

Live Updates: 

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे ने चुनावी रिजल्ट के रुझानों में महायुति गठबंधन को शानदार बढ़त मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की। शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार ने राज्य में जो काम किया है, उसका तोहफा आज राज्य की जनता ने हमें दिया है। यह बीते चार दशकों की सबसे शानदार जीत है। ऐसी जीत… न भूतो न भविष्यति, ना पहले कभी हुई है और ना कभी होगी।
  • महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र चुनाव में शानदार बढ़त मिलने के बाद मुंबई के बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के सामने आतिशबाजी कर रहे हैं। मिठाई के डिब्बे मंगाए जा रहे हैं।
  • महाराष्ट्र चुनाव की काउंटिंग की तैयारियों को लेकर पुणे ग्रामीण के डिप्टी एसपी सुदर्शन राठौर ने कहा, “चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हमने यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। यहां आंतरिक-मध्य और बाहरी घेरे बनाए गए हैं। हम सभी की जांच कर रहे हैं। किसी को मोबाइल फोन को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं है। आज यहां बंदोबस्त में करीब 250 जवान और 20 अफसर तैनात किए गए हैं। सभी को पॉइंट बांट दिए गए हैं। बारामती में एनसीपी (महायुति) के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी-एससीपी (महा विकास अघाड़ी) के युगेंद्र श्रीनिवास पवार के खिलाफ मुकाबला है।
Comments (0)
Add Comment