छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खाद की किल्लत और भारी मारामारी मची हुई है, जिससे अन्नदाता किसान परेशान है और आए दिन खाद को लेकर विवाद नजर आता है। ताजा मामला छतरपुर के स्टई रोड स्थित कृषि मंडी का है। यहां खाद के लिए लाइन में लगी एक किसान महिला और एक पुरुष आपस में भिड़ गए जिसका वीडियो निकलकर सामने आया है। खाद के लिए आए किसानों में हुई धक्का-मुक्की और विवाद से भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी और सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने मोर्चा संभाला और तब कहीं उनकी समझाइश के बाद मामला और विवाद शांत हुआ।