चना बना काल ! एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान, चौथा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

यूपी के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भुना चना खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं चने खाने से मौत की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग मामले की जांच में जुट गई है।

दौलतपुर से लाया था चने

यह पूरा मामला जिले के नरसैना थाना क्षेत्र के बरवाला का गांव का बताया जा रहा है। बरवाला का रहने वाला कलुआ, दौलतपुर की एक दुकान से अपने परिवार के लोगों के लिए भुना चना लेकर आया था। देर रात चना खाते ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे और ससुर की मौत हो गई।

Comments (0)
Add Comment