सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पति ने अपनी पत्नी की गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया, आपको बता दें कि इसके बाद पति ने सिर धड़ से अलग किया और बालों को रस्सी से बांधकर करीब 600 मीटर दूर पेड़ के तने में फंसा दिया सर कटा शव देखकर ग्रामीण भी दहशत में आ गए और पुलिस को इस बात की तत्काल जानकारी दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना राहतगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले टेहरा टेहरी की है महिला की पहचान सदाररानी साहू के रूप में हुई है।
आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है,प्राप्त जानकारी के अनुसार खूबचंद के घर में मंगलवार की रात को भजन का कार्यक्रम हुआ था। देर रात लोगों ने खूबचंद और सदारानी को एक साथ देखा था फिलहाल पुलिस यह मानकर चल रही है कि खूबचंद ने ही पत्नी की हंसिया से गर्दन काटकर हत्या की है और उसकी तलाश की जा रही है।