भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब पुलिस प्रकरण (Police case) की केस डायरी (case diary) कोर्ट (court) में पहुंचाने की व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है। इस प्रक्रिया को अपनाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा। फिलहाल 5 जिलों इंदौर, राजगढ़, देवास, सागर और भोपाल से इसकी शुरुआत हो गई है। इस प्रक्रिया से जमानत मामलों में कोर्ट को अब पुलिस की केस डायरी का इंतजार नहीं करना होगा।
सॉफ्टवेयर तैयार किया : हाईकोर्ट के सुझाव पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेल एप्लीकेशन मैनेजमेंट सिस्टम को 5 जिलों में प्रयोग के तौर पर लागू कर दिया गया है।