देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. देश का कोई भी हिस्सा आज साइबर अपराधियों से नहीं बच पा रहा है. कभी लालच, तो कभी डरा धमका कर साइबर अपराधी अपने काम को अंजाम दे रहे है और लाखों-करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जहां एक युवती ने बुजुर्ग से फेसबुक पर दोस्ती करके उससे 53 लाख रुपये की ठगी कर ली है.
जबलपुर से बुजुर्ग से 53 लाख रुपये ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती सोनम यादव नाम की एक युवती से हुई थी, जो कि दिल्ली की रहने वाली है. युवती ने खुद को बिजनेस वुमेन बताया था. एक दिन युवती ने बुर्जुग को कॉल करके बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से गोल्ड लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसे कस्टम विभाग और इनकम टैक्स की टीम ने पकड़ लिया है.
बुजुर्ग से ठगे 53 लाख
अधिकारी मुझे छोड़ने के बदले पैसे की मांग कर रहे है. युवती की बात सुनते ही बुजुर्ग उसकी बातों में आ गया और अलग-अलग बैंक खातों में चेक के माध्यम से करीब 53 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस फ्रॉड में युवती का साथी राहुल यादव भी उसके साथ मिला हुआ था. दोनों लोग बुजुर्ग को जालसाजी में फंसाकर लूट रहे थे. कस्टम अधिकारी बनकर राहुल ने बुर्जग को कहा था कि अगर पैसे नहीं मिलेंगे, तो सोनम यादव को जेल भेज देंगे.