भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा (Cold winds increased Chill) दी है। मौसम विभाग ने 30 नवंबर को भोपाल और आसपास के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) स्थित दबाव तटीय क्षेत्रों, खासकर चेन्नई और आस-पास के जिलों को प्रभावित कर रहा है। चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic storm Fengal) के कारण तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में भारी बारिश हुई है जिससे धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि मध्य प्रदेश में इस तूफान का प्रभाव नजर नहीं आएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में उत्तर भारत की ओर आ रही सर्द हवाओं से ठंड अपना असर दिखाने लगी है। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान सूबे के बाकी स्थानों की तुलना में सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंडला में 6.8, शाजापुर के गिरवर में 7.2, उमरिया में 7.4 जबकि शिवपुरी जिले के पिपरसमा में 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।